इस प्रोजेक्ट के लिए सर रतन टाटा ट्रस्टने सहाय्यता की है
Toggle navigation
Home
आँख-कान
त्वचा
अस्थि-पेशी
पाचन तंत्र
श्वसन तंत्र
रक्त संचालन
रक्त-लसीका
हारमोन
मस्तिष्क
मानसिक स्वास्थ्य
जनन-मूत्र तंत्र
पुरुष जनन तंत्र
महिला प्रजनन तंत्र
यौन स्वास्थ्य
गर्भ-प्रसव
प्रसव-विज्ञान
जन्म के खतरे तालिका
बाल स्वास्थ्य
बच्चों का स्वास्थ्य
बच्चों की बीमारियाँ
व्यसन
Previous
Next
स्वास्थ्य विज्ञान
स्वास्थ्य सेवाएं
शरीर विज्ञान
पोषणशास्त्र
रोग विज्ञान
परिवार नियोजन
योग-फ़िटनेस
कॅन्सर
दुर्घटनाएं
बुढापा
श्रमिक स्वास्थ
चिकित्सा और कानून
बच्चों का पोषण और कुपोषण
बच्चों का पोषण और कुपोषण
विटामिन ए की कमी
खून की कमी
बाल-न्यूमोनिया
इलाज
विटामिन बी की कमी
समयपूर्व पैदा हुआ बच्चा
बच्चोंका अतिसार
स्तनपान
विटामिन सी की कमी
नवजात गहन चिकित्सा इकाई
स्तनपान लघु लेख
क्वाशिओरकोर और सूखारोग
विटामिन डी की कमी
बच्चेको दमा होना
टीकाकरण
बाल स्वास्थ्य – इलाज
अंडे का सफेद हिस्सा प्रोटीन और पिला वसा
दोनो भी बच्चों के लिए कोषक है
बच्चों की बीमारी पहचान कर जल्दी इलाज करवाएँ।
छ: माह तक बच्चे को केवल स्तनपान कराये। तब तक अन्य आहार की आवश्यकता नही। बच्चे के स्तनपान व खाना खिलाने हेतू मॉं को वक्त और मदद दे।
छठे माह के बाद ऊपरका खाना शुरु जरुर करे। अब सिर्फ स्तनपान देना ठीक नही।
बच्चो को हर २-३ घंटों में कुछ खाने पिने को चाहिये। बडों की तरह वे २-३ बार खाकर पूरा दिन नही निकाल सकते।
हो सके तो छठे माह के बाद अंडे या मछली का टुकडा खिलाएँ। प्राणिजन्य प्रोटीन बच्चों की वृद्धी हेतू अच्छे होते है।
छ महिने के बाद बच्चों को फल-सब्जियॉं देना
आपका परिवार शाकाहारी हो तो मुँगफली दाना, सोयाबिन या दालों को बच्चों के आहार में समाविष्ट करे।
बच्चों को भरपूर तेल-घी खाने दे। इससे उर्जा बढती है।
शक्कर और गुड से भी उर्जा बढती है। कृमी होने की फिक्र ना करे। उसका शक्कर गुड से कोई संबंध नही है।
फल, हरी सब्जियॉं, खारीक, बादाम आदि पदार्थ खाने और हजम करने में आसान होती है, इन्हे खिलाएँ।
बच्चे का विकास और वृद्धी की समय-समय पर जॉंच करवाएँ। इस हेतू डॉक्टर या नर्स की मदद ले।
कम उम्र में शादी, गर्भावस्था
और दो बच्चों में अंतर
बच्चे को खिलाने के पूर्व हाथ साफ धो ले।
हमेशा पाखाने का प्रयोग करे। बाहर पाखाना करने से संक्रमण फैलते है। यह बच्चों के पोषण के लिये खतरा है।
गर्भवती स्त्री का खयाल रखे। इससे बच्चे का वजन बढेगा। मॉं को अच्छे से भोजन, नींद और आराम मिलना चाहिये।
लडकी की शादी सही उम्र में ही करे। कम उम्र माताओं के बच्चे कम वजन के होते है। खुद लडकी को भी यह नुकसानदेह है।
पालनाघर और बालसंगोपन हेतू मॉं को समय मिलना राष्ट्रीय अवश्यकताएँ है। यह ऐश नही समझे।
बच्चों को तले पदार्थों की आदत ना डाल
बालसंगोपन मे मॉं के साथ पिता भी सहभागी हो। यह काम सब पूरे परिवार को करना चाहिये।
बच्चा जितना चाहे खाने दे। खाने की वस्तुएँ उन्हे घरमें सहजता से मिले ऐसे रखे।
बच्चों को तले-मसालेदार पदार्थों की आदत ना डाले।
कुपोषण से बचाव
छे महीने के होने पर बच्चे को दूध के अलावा अन्य चीज़ें खिलाना शुरु कर दें।
स्वच्छता रखें और खाने की चीज़ों को संक्रमण और कीड़ों से बचाएं।
अंडे, सब्ज़ियों, दालों और फलों को बच्चे के भोजन में शामिल करें।
पूर्ण टीकाकरण कराएँ।
दोहद का अर्थ है कि बच्चे को कम भोजन मिल रहा है। अगर बच्चे में दोहद के लक्षण दिख रहे हों तो तुरंत उसके पोषण पर ध्यान दें।
सूखे, ठोस और भारी आहार की जगह आसानी से पचने वाला खाना जैसे दलिया आदि दें।
सबसे ज़रूरी है कि १८ महीनों तक स्तनपान जारी रखें।
खाने में तेल डालकर दे।
दिन में कम से कम ५ बार खिलाएँ।
आधुनिक दवाईयाँ और आयुष
आधुनिक दवाईयाँ
आयुर्वेद
होमियोपॅथी
अॅक्युप्रेशर
घरेलु नुस्खे
आगे
रोगनिदान मार्गदर्शक /तालिका
बुखार
खॉंसी
सरदर्द
चक्कर आना
पतले दस्त
आगे
शब्दकोश
Asthma - दमा
Abscess - फोडा
Anemia - रक्तक्षय
Acne - मुँहासे
शरीर के अंग
बिमारीयाँ
लघु लेख
गर्भपात
स्तनोंका कॅन्सर
स्तनपान
सर्दी जुकाम
फिटनेस
आगे
अन्य लिंक
हमारे बारेमें
सहाय्यता करे
नेटवर्क
फोटोगैलरी
चलचित्र (व्हिडीऒ)