health services स्वास्थ्य सेवाएं
प्रतिपूर्ति राशि

‘आशा’ मानद (ऑनरेरी) कार्यकर्ता है। उसे कोई नियत वेतन या मानदेय प्राप्त नहीं होगा। उसके द्वारा संपादित किये जाने वाले कार्यों को इस प्रकार स्वरुपित किया गया है जो उसके सामान्य जीवन यापन में हस्तक्षेप न करे तथा प्रतिदिन उसे कुछ घंटे ही देने पडें विभिन्न कार्यों के सम्पादन के अनुरूप आशा को प्रत्येक कार्य के लिए निर्धारित प्रतिपूर्ति धनराशि दी जाती है।
इस प्रकार अपने गॉंववासियों, महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की उचित व संपूर्ण देखभाल करने पर ‘आशा’ को मानदेय/प्रोत्साहन के रूप में एक सम्मानित धनराशि प्राप्त हो सकती है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र की ‘आशा’ को उसके कार्यों में सहयोग करें जिससे गॉंव स्वस्थ व स्वच्छ बन सके।

क्रम सं गतिविधि अनुमानित संख्या
(प्रति वर्ष)
दर (रु.) देय धनराशि
प्रतिवर्ष (रु)
धनराशि
प्रति माह (रु)
गर्भवती महिला की पूर्ण प्रसव पूर्व देख भाल, सुरक्षित प्रसव एवं नवजात को बी.सी.जी. एवं पोलियो शून्य खुराक दिलाने पर १२ (बी.पी.एल. को छोडकर) २०० २४०० २००
गर्भवती महिला की पूर्ण प्रसव पूर्व देख भाल, संस्थागत प्रसव एवं नवजात को बी.सी.जी. एवं पोलियो शून्य खुराक दिलाने पर १२ (बी.पी.एल. को छोडकर) ४०० ४८०० ४००
प्रसव के पश्चात एक माह के अंदर मॉं-बच्चे की दो विजिट ३० ५० १५०० १२५
एक वर्ष तक की आयु के बच्चों का पूर्ण प्रतिरक्षीकरण ३० ५० १५०० १२५
तीन वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो, डी.पी.टी. बूस्टर, डी.टी. तथा पांच विटामिन की खुराकें। ४८ ५० २४०० २००
जननी
सुरक्षा योजना के अन्तर्गत बी.पी.एल. की गर्भवती महिलाओं को संस्थागत
प्रसव के लिए साथ ले जाने पर रु. ६००*(यातायात पर होने वाला व्यय रू.
२५०.०० भोजन, ठहरने आदि कीव्यवस्था पर व्यय रु. १५०.००आशा हेतु प्रतिपूर्ति
धनराशि रु. २५०.००
८-९ ६००* १८०० १५०
विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों में १०० १२०० १००
परिवार नियोजन कार्यक्रम-नसबंदी पुरुष/महिला दो बच्चे तक-तीन या अधिक बच्चे-कापर टी ६६१२ ४००३०० ५० २४००१८०० ६०० २००१५०५०
मासिक बैठक हेतु २४ १०० २४०० २००
कुल २२८०० १९००
इस प्रकार यदि एक ‘आशा’ १,००० की जनसंख्या पर निष्ठापूर्वक कार्य करती है तो उसे प्रतिमाह लगभग रु. १९००.०० तक की धनराशि प्राप्त हो सकती है। इसके अतिरिक्त पंचायती राज द्वारा स्वच्छ पेयजल अथवा सुरक्षित शौचालय बनवाने हेतु प्रेरित करने तथा पोलियो एवं प्रतिरक्षीकरण कार्यक्रम में अतिरिक्त सहयोग करने पर भी अलग से धनराशि देय हो सकती है।

इस प्रकार यदि एक ‘आशा’ १,००० की जनसंख्या पर निष्ठापूर्वक कार्य करती है तो उसे प्रतिमाह लगभग रु. १९००.०० तक की धनराशि प्राप्त हो सकती है। इसके अतिरिक्त पंचायती राज द्वारा स्वच्छ पेयजल अथवा सुरक्षित शौचालय बनवाने हेतु प्रेरित करने तथा पोलियो एवं प्रतिरक्षीकरण कार्यक्रम में अतिरिक्त सहयोग करने पर भी अलग से धनराशि देय हो सकती है।

 

डॉ. शाम अष्टेकर २१, चेरी हिल सोसायटी, पाईपलाईन रोड, आनंदवल्ली, गंगापूर रोड, नाशिक ४२२ ०१३. महाराष्ट्र, भारत

message-icon shyamashtekar@yahoo.com     ashtekar.shyam@gmail.com     bharatswasthya@gmail.com

© 2009 Bharat Swasthya | All Rights Reserved.